Korba में 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों का पथराव, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

Korba । बीती रात बालको क्षेत्र में इवेंट पर जा रहे 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों ने छुपकर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में वाहन चालक और पुलिसकर्मी किसी तरह बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों में छिपे होने के कारण वे फरार होने में कामयाब रहे।
झाड़ियों से हुआ अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, बालको चेक पोस्ट लाल घाट में इवेंट नंबर KRB/11 को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर राहगीरों का रास्ता रोक रहे हैं। 112 की टीम मौके पर पहुंची, तो झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। वाहन में केवल ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी।
जब चालक और पुलिसकर्मी सड़क पर रखे बड़े पत्थरों को हटाने लगे, तो हमलावरों ने दोबारा पथराव किया, जिससे वे फिर से बाल-बाल बच गए।
राहगीरों में दहशत
घटना रात करीब 12:39 बजे की बताई जा रही है। राहगीरों का कहना है कि पहले बाइक सवारों पर पत्थर फेंके गए, जिससे वे डरकर भाग गए। इसके बाद सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए, जिससे गुजरने वाले वाहन रुक गए और उन पर झाड़ियों से लगातार पथराव किया जाने लगा। इस घटना के चलते इलाके में रातभर दहशत का माहौल बना रहा।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।