रायपुर में पुलिस परिवार ने मनाई होली, कलेक्टर-IG ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर लगाए ठुमके

रायपुर। राजधानी में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद आज पुलिस परिवार ने जमकर रंगों का त्योहार मनाया। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर भी जश्न में डूबे नजर आए। अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ न केवल नगाड़े बजाए, बल्कि ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर ठुमके लगाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
ड्यूटी के बाद मिली होली की खुशी
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा, “पिछले 72 घंटों से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। उनकी मुस्तैदी की बदौलत रायपुर में होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। अब उनकी मेहनत का जश्न मनाने का समय है। उनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।”
SSP ने दी पुलिस परिवार को बधाई
SSP डॉक्टर लाल उमेद ने पुलिस परिवार को बधाई देते हुए कहा, “जब पूरा शहर होली मना रहा था, तब हमारे जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। महीने भर की तैयारियों और कड़ी निगरानी के चलते शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है।”