Heat Wave Alert : छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट, रायपुर समेत 16 जिलों में बढ़ता तापमान

Heat Wave Alert , रायपुर। पूरे भारत में गर्मी का असर तेज होता जा रहा है, और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है और दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने लगी हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने रायपुर समेत 16 जिलों में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में रहेगा लू का असर

मौसम विभाग के अनुसार, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान लू चलने की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल? Heat Wave Alert

  • अगले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
  • इसके बाद आगामी 3 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है।
  • मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में ग्रीष्म लहर चल सकती है।
  • बिलासपुर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा।
  • कुछ इलाकों में हल्की वर्षा भी हो सकती है।

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 16 मार्च को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने धूप में बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हल्के व सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds