ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का पलटवार: “यह भाजपा का षड्यंत्र, बदनाम करने की साजिश”

रायपुर, छत्तीसगढ़ : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया कार्रवाई और उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ के मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ईडी पर मीडिया हाइप क्रिएट करने और भाजपा पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है।
भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने न तो उन्हें कोई नोटिस दिया और न ही सही प्रक्रिया का पालन किया। उन्होंने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया, जिसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं की छवि खराब करना है।
14 ठिकानों पर ईडी का छापा, लाखों की नकदी और दस्तावेज जब्त
10 मार्च को ईडी ने भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों समेत प्रदेशभर के 14 ठिकानों पर दबिश दी थी। इस कार्रवाई में बघेल के घर से 33 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन का डेटा और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले हैं। आज चैतन्य बघेल से पूछताछ की जानी थी, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
भूपेश बघेल ने साफ कहा, “यह सब मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश है। भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है, लेकिन जनता सब देख रही है।”
अब देखना होगा कि इस मामले में ईडी आगे क्या कदम उठाती है और राज्य की राजनीति किस ओर करवट लेती है।