holi 2025 स्पेशल न्यूज़: जब प्रशासनिक अफसर बने रंग-बिरंगे सुपरस्टार्स!

holi 2025, होली का खुमार इस बार प्रशासनिक गलियारों तक भी पहुँच गया है! शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने जब रंगों से सजे चेहरे के साथ जनता के बीच एंट्री मारी, तो उन्हें “लाल गुलाल अवार्ड” से नवाजा गया क्योंकि उनके चेहरे पर इतना गुलाल लगा था कि पहचान पाना मुश्किल हो गया!

रंग भरी पिचकारी थामे उन्होंने ऐसा गुलाल उड़ाया कि अपराधी तो छोड़िए, ट्रैफिक सिग्नल भी कुछ देर के लिए हरा ही रह गया!

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले (आई.ए.एस.) ने रंगों से इतनी बारीकी से प्लानिंग की, जैसे चुनावी बूथ मैनेज कर रही हों! वो गुलाबी, नीला और पीला रंग लगाकर ऐसी लग रही थीं मानो खुद इंद्रधनुष धरती पर उतर आया हो! उनका नया नाम पड़ा — “कलरफुल कमिश्नर”!

कलेक्टर गौरव सिंह तो इस बार “रंग-ब्रांड एंबेसडर” बन गए। एक हाथ में पिचकारी और दूसरे हाथ में माइक लेकर वो चीख रहे थे , “रंग बरसे भीगे चुनर वाली… अबीर उड़के आया है सरकारी वाली!” जनता कलेक्टर साहब के डांस मूव्स देख हक्की-बक्की रह गई, और किसी ने कह दिया “ये कलेक्टर हैं या नए जमाने के रेमो डिसूजा?”

हैप्पी होली! रंग लगाओ, रंग जमाओ.. पर कानून न तोड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button