holi 2025 : होली पर सीएम साय का बड़ा ऐलान- ‘बोनस में दूंगा गुझिया!’

holi 2025, रायपुर से रिपोर्टिंग : इस बार छत्तीसगढ़ की होली कुछ ज्यादा ही रंगीन हो गई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुलाल उड़ाते हुए ऐलान कर दिया – “जो विपक्ष का रंग छुड़ा दे, उसे बोनस में गुझिया दूंगा!”

टीएस सिंहदेव जी, जो हमेशा अपनी शालीनता के लिए जाने जाते हैं, इस बार पिचकारी लेकर मैदान में उतर आए। उन्होंने कहा, “सिर्फ विकास का रंग चलेगा, बाकी सब रंग विरोधी दलों के साथ धो देंगे!”

इधर कवासी लखमा जी का जलवा अलग ही था। उन्हें रंगने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओं को बोले, “हम तो रंग से ज्यादा भांग पर भरोसा रखते हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपनी रंगभरी एंट्री मारी और बोले – “15 साल तक जो रंग जमाया, वो फिर से लौटेगा… इस बार गुलाल में डिजिटल इंडिया का रंग मिलाया है, डाउनलोड करके देख लो!” जैसे ही उन्होंने टीएस सिंहदेव को रंग लगाने की कोशिश की तो बाबा बोले, “रमन जी, पहले हाथ मिलाने वाली बात तो पक्की कर लें!”

सियासी रंगों के बीच जनता भी अपनी मस्ती में थी। हर मोहल्ले से एक ही आवाज आ रही थी – “रंग बरसे… पर इस बार कोई वादा अधूरा ना रह जाए!”

होली की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds