विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.52 लाख पहुंची, प्राइमरी सेक्टर का योगदान भी घटा

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. साल 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई. वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 2024-25 में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है. जहां राज्य की GSDP 13.53 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर ये 15.03 लाख करोड़ रुपये हो गई.

GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में प्रदेश की GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे साल 2023-24 से 2024-25 में 1.49 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. जहां राज्य की GSDP 13.53 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर ये 15.03 लाख करोड़ रुपये हो गई

प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रचलित भाव पर शुद्ध प्रति व्यक्ति आय 1,52,615 रुपये हुई. ये आय साल 2011-12 में 38,497 रुपये थी. वहीं स्थिर भाव पर प्रति व्यक्ति आय 70,434 रुपये हो गई.

राज्य सकल घरेलू उत्पाद 4.11% रहने का अनुमान

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुसार प्राथमिक क्षेत्र का अर्थव्यवस्था में योगदान 44.55 से घटकर 44.36 फीसदी पहुंच गया है. वहीं साल 2023-24 में फसल उत्पादन 31.10 फीसदी था जो 2024-25 में 30.90% हो गया. पशुधन में 0.03% की बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2023-24 में 7.42 प्रतिशत पशुधन था. वर्ष 2024-25 में 7.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मध्य प्रदेश में दूध के मुकाबले अंडा और मांस का प्रोडक्शन ज्यादा बढ़ा. बीते वर्ष के मुकाबले दूध उत्पादन 5.98% बढ़ा. अंडा उत्पादन में 9.65% और मांस उत्पादन में 9.57% की बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2024 -25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद 4.11% रहने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button