Bhupesh Baghel के बेटे को ED का समन : शराब घोटाले में करेगी पूछताछ, सोमवार को बघेल निवास सहित 14 ठिकानों में पड़ी थी रेड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन भेजा है। ईडी ने 15 मार्च को चैतन्य को पूछताछ के लिए तलब किया है।
14 ठिकानों पर छापेमारी
सोमवार को ईडी ने भूपेश बघेल के निवास सहित 14 ठिकानों पर छापा मारा। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर स्थित निवास पर अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की गई।
ED का खुलासा: 2161 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच
ईडी के प्रेस नोट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के तहत दुर्ग जिले सहित 14 स्थानों पर कार्रवाई की गई। ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल अपराध से अर्जित 2161 करोड़ रुपये की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं।
6 मोबाइल जब्त, दस्तावेजों की जांच जारी
ईडी ने छापेमारी में नेहरू नगर स्थित मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से अहम फाइलें जब्त की। इसके अलावा 6 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित जब्त किए गए। अब ईडी मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स की जांच करेगी।