Champions Trophy 2025: भारत बना चैंपियन, CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई

Champions Trophy 2025, रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 48 ओवर में हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी।

CM विष्णुदेव साय का खास संदेश

मुख्यमंत्री साय ने भारतीय टीम की जीत पर अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा –
“मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान। चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये जीत 140 करोड़ देशवासियों की उम्मीदों की है, ये जीत टीम इंडिया की है। शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद! भारत माता की जय।”

भारत ने रचा इतिहास, जीती सातवीं ICC ट्रॉफी

यह भारत की सातवीं ICC ट्रॉफी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1983 और 2011 का वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 का टी20 विश्व कप, 2002, 2013 और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

भारत रहा पूरे टूर्नामेंट में अजेय

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button