Assistant Teachers Protests: सहायक शिक्षकों ने फिर से दिया धरना, मांग पूरी नहीं होने पर होली यहीं मनाने का लिया फैसला

Assistant Teachers Protests: रायपुर। बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने एक बाद फिर से माना के तूता धरना स्थल में धरना शुरू कर दिया है। महिला सहायक शिक्षकों के साथ उनके बच्चे और परिवार के सदस्य भी है। शिक्षकों ने समायोजन की मांग करते हुये सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा। साथ ही होली पर भी वो यहीं पर रहेंगे। इससे पहले 8 मार्च शनिवार को भिलाई में महिला दिवस के दिन महिला सहायक शिक्षकों ने रैली निकालकर अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाने की कोेशिश की थी।