Bijapur के इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ग्रामीणों की सरकार से गुहार

Bijapur । जिले के भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोल्लम, जो मुख्यालय से 28 किलोमीटर अंदर स्थित है, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं स्वीकृत तो होती हैं, लेकिन उन तक नहीं पहुंच पातीं।
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को कई बार प्रशासन के सामने शिविरों, जनदर्शन और अन्य माध्यमों से रखा है, यहां तक कि विधायक विक्रम मांडवी को भी कई बार आवेदन सौंपे गए हैं। बावजूद इसके, बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं अब तक नहीं मिल पाई हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीजापुर जिले में “डबल इंजन सरकार” होने के बावजूद विकास योजनाओं का लाभ गांव तक नहीं पहुंच रहा। जर्जर मकानों में जीवन बिताने को मजबूर ग्रामीण अब सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।