Balrampur News: पूरी सब्जी खरीदी, साथ ढाबा चलने को कहा… सुनसान इलाके में ले जाकर की ये वारदात… जंगल के रास्ते पहुंची घर

बलरामपुर। Balrampur News: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. सब्जी बेचने आई महिला को आरोपी ने झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
Balrampur News: जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर सब्जी मंडी में ग्राम कोटराही से सब्जी बेचने आई महिला के पास करीब 4 बजे एक व्यक्ति आया और पूरी सब्जी खरीद ली. इसके बाद उसने महिला से ढाबा में सब्जी को छोड़कर वहीं पैसा ले लेने की बात कही. आरोपी के झांसे में आई महिला आरोपी के साथ बाइक में बैठकर चली गई.
Balrampur News: आरोपी ने बीच रास्ते से महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया. पीड़ित महिला किसी प्रकार से जान बचाकर जंगल के रास्ते घर पहुंची, और पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. पति व महिला वाड्रफनगर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.