VIDEO 8वी के छात्र को शिक्षक ने दी अमानवीय सजा : 2 घंटे तक स्कूल में बनाया बंधक, कलेक्टर व डीईओ से शिकायत

बलरामपुर : रामानुजगंज के माध्यमिक शाला मेघुलि में पदस्थ शिक्षक ने स्कूल की निर्माणाधिन टंकी तोड़ने से इस कदर नाराज़ हुए कि उन्होंने टंकी तोड़ने वाले छात्र की डंडे से बेदम पिटाई कर दी, शिक्षक की मार से घायल छात्र का अस्पताल में ईलाज कराया गया है| छात्र के परिजनों ने शिक्षक की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से कर कार्यवाही की मांग की है|
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र के पिता ने शिकायत में बताया कि माध्यमिक शाला मेघुलि में पदस्थ शिक्षक विद्या प्रसाद यादव ने कक्षा आठवी में पढने वाले छात्र हस्नैन अंसारी को डंडे से बेरहमी पूर्वक मारपीट करते हुए 2 घंटे तक स्कूल में बंधक बनाकर रखा, शिक्षक की पिटाई से छात्र को चोटे आई है जिसका अस्पताल में ईलाज कराया गया है वही शिक्षक की क्रूरता से छात्र बुरी तरह से भयभीत है| पीडत छात्र के पिता ने इस पुरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से करते हुए दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है|