Holi Special Trains : होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

रायपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना जंक्शन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य होली के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है।

यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 08863/08864 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए) होली स्पेशल
  2. गाड़ी संख्या 08895/08896 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए) होली स्पेशल
  3. गाड़ी संख्या 08897/08898 – गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे के लिए) होली स्पेशल

ट्रेनों की विस्तृत समय-सारणी

गाड़ी संख्या 08863/08864 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल

  • 08863 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल:
    • गोंदिया से 12 मार्च, 2025 को शाम 5:00 बजे प्रस्थान करेगी।
    • मुख्य स्टॉप: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया।
    • छपरा पहुंचेगी: रात्रि 7:00 बजे।
  • 08864 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल:
    • छपरा से 13 मार्च, 2025 को रात्रि 10:15 बजे रवाना होगी।
    • मुख्य स्टॉप: बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़।
    • गोंदिया पहुंचेगी: रात्रि 11:45 बजे।

गाड़ी संख्या 08895/08896 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल

  • 08895 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल:
    • गोंदिया से 11 मार्च, 2025 को शाम 5:00 बजे प्रस्थान करेगी।
    • मुख्य स्टॉप: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया।
    • छपरा पहुंचेगी: रात्रि 7:00 बजे।
  • 08896 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल:
    • छपरा से 12 मार्च, 2025 को रात्रि 10:15 बजे रवाना होगी।
    • मुख्य स्टॉप: बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, चुनार, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़।
    • गोंदिया पहुंचेगी: रात्रि 11:45 बजे।

गाड़ी संख्या 08897/08898 – गोंदिया-पटना-गोंदिया होली स्पेशल

  • 08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल:
    • गोंदिया से 11 और 12 मार्च, 2025 को सुबह 11:00 बजे रवाना होगी।
    • मुख्य स्टॉप: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद।
    • पटना पहुंचेगी: सुबह 11:00 बजे।
  • 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल:
    • पटना से 13 और 14 मार्च, 2025 को दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी।
    • मुख्य स्टॉप: जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़।
    • गोंदिया पहुंचेगी: दोपहर 2:30 बजे।

अधिक जानकारी के लिए

यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेनों की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button