MP News : पांच साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी के घरों पर चस्पा हुआ नोटिस, घरों में लटके हुए हैं ताले

शिवपुरी : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में 22 फरवरी को दरिंदगी की शिकार हुई 5 साल की मासूम का ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में इलाज जारी है। इस बीच प्रशासन ने आरोपी के दो घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
आरोपी के मकानों पर नोटिस पंचायत के माध्यम से चिपकाया गया है। पंचायत ने आरोपी की मां और भाई के मकानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे भवन निर्माण की अनुमति और संपूर्ण भवन कर जमा करने की जानकारी मांगी है। प्रशासन ने आरोपी के परिवार को 5 मार्च शाम 5:30 बजे तक जानकारी उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इधर घटना के बाद से आरोपी का पूरा परिवार गांव से फरार हैं। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं।
कब की है घटना
22 फरवरी को दिनारा थाना क्षेत्र में एक गांव से 5 साल की बच्ची को एक नाबालिग शराब के नशे में छत से उठाकर ले गया। उसने पास ही सूने मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने कई बार बच्ची का सिर दीवार पर मारा। बताया जा रहा है कि उसने बच्ची के पैर पर पैर रखकर चीरने का प्रयास किया। इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने उसे देख लिया।
वे चिल्लाने लगे तो मासूम को छोड़ कर भाग गया। घटना के समय बच्ची की मां उसे तलाश रही थी, क्योंकि 2 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बच्ची नहीं मिल रही थी। जबकि बच्ची का पिता झांसी से इलाज कराकर लौट रहे थे। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। v