KPS की बस पलटी : बच्चों को लेने जाते समय पेड़ से टकराकर हुआ हादसा, सड़क पर लगा जाम

रायपुर।KPS: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसा हो गया। विधानसभा रोड में कृष्णा पब्लिक स्कूल बस पेड़ से टकराकर पलट गई। बस बच्चों को लेने जा रही थी। कंडक्टर और ड्राइवर ही बस में सवार थे। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
दो दिन पहले ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा
KPS: वहीं दो दिन पहले जशपुर जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घायल युवती अंबिकापुर रेफर
KPS: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के हड्डी गोदाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उसे अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।