सड़क पर केक काटना पड़ा महंगा, Mayor Meenal Choubey का बेटा गिरफ्तार

Mayor Meenal Choubey / रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे को सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृणांक के साथ उसके दो दोस्तों, पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का है। मेरे बेटे ने सड़क पर केक काटा, जो कि गलत था। हाईकोर्ट ने सड़कों पर इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई है, और मैंने अपने बेटे को समझाया है।”
“दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी” – मीनल चौबे
मेयर ने आगे कहा कि वे शासन-प्रशासन का सम्मान करती हैं और यदि उनके परिवार की वजह से किसी को परेशानी हुई है, तो वे इसके लिए क्षमा चाहती हैं। उन्होंने सभी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि केक घर में काटना चाहिए, न कि सड़क पर। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।