फिल्म अभिनेता संजय दत्त जाएंगे बागेश्वर धामः वीडियो जारी कर बताया कन्या विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का साथ देने की अपील की
मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होने वाले 101 आदिवासी कन्या और 150 अन्य समाज की कन्याओं के विवाह में फिल्म अभिनेता संजय दत्त शामिल होंगे।

मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होने वाले 101 आदिवासी कन्या और 150 अन्य समाज की कन्याओं के विवाह में फिल्म अभिनेता संजय दत्त शामिल होंगे। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का साथ देने की अपील की है।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर 101 आदिवासी कन्या और 150 अन्य समाज की कन्याओं का घर बसाया जा रहा है। कन्या विवाह का आयोजन मंदिर में आये दान राशि से किया जा रहा है। इसी तरह 23 फरवरी को बागेश्वर धाम मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर का भूमिपूजन है। बाबाजी जिस तरह से समाज के हर वर्ग के लिए जी जान से लगे हुए है, मैं हमेशा बाबाजी के साथ हूं और रहूंगा। उन्होंने सभी लोगों से 23 और 26 फरवरी को बाबाजी का साथ देने की अपील की है। जय भोलेनाथ, जय सियाराम।