CG अंबिकापुर- रायपुर- बिलासपुर हवाई सेवा ठप : फ्लाईबिग को नहीं मिल रहे यात्री, किराए में भी बढ़ोत्तरी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर- रायपुर- बिलासपुर हवाई सेवा 2 महीने में ठप हो गई है। फ्लाईबिग को यात्री नहीं मिल रहे है। वहीं फ्लाइट का किराया 999 रुपये से 3999 तक पहुंच गया है और वेबसाइट भी डाउन है।
बुकिंग वेबसाइट का भी सर्वर डाउन
फ्लाईबिग के हवाई टिकटों की बुकिंग फ्लाईबिग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.flybig.in/ पर हो रही थी। लेकिन अब कंपनी की साइट भी डाउन है और टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। अन्य ट्रैवेल वेबसाइट जो टिकट बुकिंग कर रहे थे। वे भी टिकटों की बुकिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यह भी चिंता का विषय है।