रायपुर I इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची टेस्ट में हरा दिया है. इस तरह पाकिस्तान को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, पाकिस्तान की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल रोचक हो गई है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. जबकि दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका मजबूत दावेदार है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 76.92 पर्सेंट प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वहीं, कंगारू टीम का फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के साथ सीरीज खेलेगी.
वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर भारतीय टीम अपने बाकी बचे 5 मैचों में 4 जीत दर्ज करने में कामयाब कहती है तो फाइनल खेलना तरीबन तय है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बाद तीसरे नंबर पर है. बहरहाल, साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार चुकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों में डीन एल्गर की टीम हारती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की रह बेहद मुश्किल हो सकती है. साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बावजूद बेन स्टोक्स की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है, इंग्लैंड के 46.97 फीसदी अंक हैं. हालांकि, इंग्लैंड के सारे मैच खत्म हो चुके हैं. इस तरह यह टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.