heml

नगर निगम जीतते ही सीएम विष्णु देव साय का ऐलान, जनता को दी बड़ी सौगात

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया. वहीं निगम चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम विष्णु देव साय प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने निगम में लगने वाले टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

निगम की ओर से नहीं लगेगा कोई नया टैक्स – सीएम साय

10 निगम भाजपा के कब्जे में आने के बाद सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निगम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

सरकार के 13 महीनों के काम पर जनता ने लगाई मुहर

सीएम विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर कहा कि आज का दिन बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज की जीत छत्तीसगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. सरकार के 13 महीनों के काम पर मुहर लगाया है. आम मतदाताओं का आभार जताते है. अटल विश्वास पत्र पर लोगों ने भरोसा जताया.

सभी घोषणाओं को करेंगे पूरा

सीएम ने कहा कि बीजेपी ने बहुत सोच समझकर घोषणा पत्र बनाया है. सभी घोषणाओं को पूरा करेंगे. कांग्रेस की तरह धोखा देंने का काम नहीं करते है. बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिली है 10 नगर निगमों में बीजेपी को जीत मिली है. 33 नगर पालिका में जीत मिली है. 84 नगर पंचायत में बीजेपी जीत मिली है. रायपुर नगर निगम की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है. रायगढ़ नगर निगम में चाय बेचने वाले की जीत हुई है.

कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. इनडायरेक्ट चुनाव करा कर लोकतंत्र की कांग्रेस पार्टी में हत्या की थी. बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिली है. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. अटल विश्वास पत्र में जो वादा किया है, उसको पूरा करेंगे.

किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा

कांग्रेस शासन काल में नगरीय निकाय चुनाव भ्रष्टाचार हुआ उन्हें लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो गड़बड़ी हुई है 13 महीनों में उसकी जांच हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button