BIG NEWS : रायपुर की नयी महापौर बनी मीनल चौबे, ऐलान जल्द, अब तक चिरमिरी, अंबिकापुर और जगदलपुर में मेयर का ऐलान

रायपुर : प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हुए चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो गए है। सुबह से ही बीजेपी सभी 10 नगर निगमों में आगे चल रही है। इधर रायपुर में जारी वोटों की गिनती में मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 61743 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांग्रेस सिमटती नजर आ रही है। वहीं अब तक चिरमिरी, अंबिकापुर और जगदलपुर में भाजपा के 3 महापौर की पुष्टि हो गई है।

रायपुर नगर निगम मतगणना की चतुर्थ चरण के बाद अद्यतन स्थिति:
कुल मत: 200289
मीनल चौबे (भाजपा):125228
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485
बढ़त: 61743(भाजपा)

जगदलपुर से संजय पांडेय महापौर बन गए है। संजय पांडेय ने कांग्रेस मलकीत सिंह गेंदू को हरा दिया है। संजय पांडेय चार बार के पार्षद रह चुके है।

दो नगर निगम में भाजपा की जीत

अंबिकापुर नगर निगम में बीजेपी की जीत, भाजपा प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds