CG Election : भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा का कमार बस्ती में भव्य स्वागत, विकास का मिला आश्वासन

नगरी। CG Election : छत्तीसगढ़ के नगरी में 14 फरवरी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा का कमार जनजातीय बस्तियों- गीतकारमुड़ा और मसानडबरा में पारंपरिक नृत्य और गीतों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कमार जनजाति, जो अति पिछड़ी श्रेणी में आती है और अब भी विकास की मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है ने इस बार चुनाव में भाजपा को अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम जनमन योजना’ को लेकर भी कमार समाज में उत्साह देखने को मिला। इस योजना के तहत अति पिछड़ी जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और आजीविका के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। अरुण सार्वा ने इस योजना को कमार समाज के लिए एक वरदान बताते हुए कहा कि, भाजपा सरकार जनजातीय विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
मसानडबरा में बनवा रहे 30 पक्के मकान
CG Election : मसानडबरा में अरुण सार्वा ने कमार समाज के उत्थान के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। वे व्यक्तिगत रूप से यहां 30 पक्के सर्वसुविधायुक्त आवास बनवा रहे हैं, जिससे इस समुदाय का जीवनस्तर बेहतर हो सके। उनकी इस पहल से कमार समाज में उत्साह है और उन्होंने सार्वा को आश्वासन दिया कि, इस चुनाव में वे भाजपा को भारी मतों से जिताने का संकल्प लेंगे।
लोगों ने नृत्य और उत्साहजनक नारों के साथ किया सार्वा का स्वागत
जनसंपर्क अभियान के दौरान कमार समाज के लोगों ने नृत्य और उत्साहजनक नारों के साथ अरुण सार्वा का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं और युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। कमार समाज के बुजुर्गों ने सार्वा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, यह पहली बार हो रहा है जब कोई नेता उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को समझकर ठोस कदम उठा रहा है।
हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि, जनजातीय समुदाय विकास से वंचित न रहे- सार्वा
CG Election : अरुण सार्वा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अति पिछड़ी जनजातियों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। ‘पीएम जनमन योजना’ के तहत कमार समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार की विशेष सुविधाएं मिलेंगी। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि, कोई भी जनजातीय समुदाय विकास से वंचित न रहे। कमार समाज हमारा अपना परिवार है और भाजपा सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने कमार समाज के प्रति अरुण सार्वा की प्रतिबद्धता की सराहना की और चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का विश्वास जताया। इस जनसंपर्क अभियान ने कमार समाज और भाजपा के बीच एक नई एकजुटता और विश्वास की नींव रख दी है।