प्रयागराज भीषण सड़क हादसा
Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज के थाना मेजा क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे हुआ है. जहां मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बस और और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. वहीँ, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है.
छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत
Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: बोलेरो सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के बताये जा रहे हैं. सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करने बोलेरो से आ रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही जान चली गयी. मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू के रूप में हुई है.