President Rule In Manipur : मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, अविश्वास प्रस्ताव के बीच CM बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा

President Rule In Manipur: मणिपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. मणिपुर में केंद्र सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. विपक्ष ने CM के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, लेकिन ठीक उससे पहले ही 9 फरवरी को एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सीएम के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री का इंतजार था, इस बीच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी की है.

President Rule In Manipur : गौरतलब है कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. बीतें 9 फरवरी को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

President Rule In Manipur : इसके बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया था. मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. हालांकि अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार लिया जाता है, जब राज्य सरकार इस संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button