बजट सत्र 2025 की तैयारी तेज़, वित्त मंत्री ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों से की बैठक
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/op-bajat.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी अलग अलग विभाग के मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. बुधवार को ओपी चौधरी ने मंत्री टंक राम वर्मा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री रामविचार नेताम और लक्ष्मी राजवाड़े से बजट पर चर्चा की.
बजट और नए प्रस्तावों पर चर्चा जारी : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में मंत्री टंक राम वर्मा के साथ उनके विभागों राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण से सम्बंधित 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा की. इस मौके पर वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित राजस्व एवं खेल विभाग और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ओपी चौधरी की डिप्टी सीएम से बातचीत
डिप्टी सीएम से भी ओपी चौधरी ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी चर्चा की. उन्होंने डिप्टी सीएम के विभागों गृह, जेल, पंचायत-ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित साल 2025-26 के बजट और नए प्रस्तावों पर चर्चा की.
ओपी चौधरी ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से उनके विभागों महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण से संबंधित वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा की. वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके विभागों लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा की.
ओपी चौधरी ने मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके विभागों वाणिज्य, उद्योग व श्रम के संबंध में चर्चा की. वहीं मंत्री रामविचार नेताम से उनके विभागों आदिम जाति-अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास व किसान कल्याण के संबंध में चर्चा की. ओपी चौधरी ने यह दावा भी किया है कि ”हम मजबूत अधोसंरचना, प्रभावी शासन व समग्र विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”