CG news: मेले में चाकूबाजी : भीड़ की वजह से टकराने पर बढ़ा विवाद, कई लोगों ने मिलकर मारा, एक की मौत
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/13-8.jpg)
जांजगीर -चाम्पा। CG news: जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण मेला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद चाकू से हमला कर एक युवक हत्या कर दी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, बुधवार की देर रात शिवरीनारायण मेला में आपस में टकरा जाने की बात को लेकर दो पक्षों की बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दर्जनभर से अधिक युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
दो पक्षों में जमकर चले चाकू- छुरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
CG news: वहीं 10 जनवरी को राजधानी में देर रात गैंगवार हुआ है। दो पक्षों के बीच हुई खूनी लड़ाई में जमकर चाकूबाजी भी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के एक- एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला आज़ाद चौक थाना क्षेत्र का है। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा की बात चाकू छुरी तक आ पहुंची। इसी बीच दोनों पक्षों के युवक ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों साइड के एक- एक लड़के घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
CG news: एक घायल युवक का नाम बजरंग नगर निवासी वैष्णव मरकाम है। वहीं दूसरे युवक का नाम आलोक कामड़े बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।