Raipur News: बर्थडे में गुंडागर्दी, बंदूक से काटा केक, फिर दनादन चलाई गोली, वीडियो वायरल

Raipur News: रायपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल होने और लोगों में धाग जमाने के चक्कर में बदमाश कुछ भी करने से कतरा नहीं रहे है। आरोपियों को थोड़ी सी भी फिकर नहीं है कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद उनके साथ क्या होगा। कहीं कोई सड़कों पर जानलेवा स्टंट कर रहा तो कोई तलवार से केक काट रहा। अब तो हद हो गई।