सात साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़, वारदात सीसीटीवी में कैद वारदात, अब पुलिस के कंधे पर टंगा आरोपी
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/raaja-khaan.jpg)
शिवपुरी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी युवक पकड़ने पहुंची तो वह बांकड़े हुनमान मंदिर के पास जंगल में छिपा था। पुलिस की टीम को देखते ही वह भागने लगा, इस दौरान उसने एक पुलिया से छलांग लगा दी। जिससे उसका एक हाथ और पैर टूट गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राजा उर्फ दिलशाद खान आरके पुरम कॉलोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चिप्स लेने जा रही मासूम से की थी छेड़छाड़
दरअसल, शहर की विवेकानंद कॉलोनी में सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की एक वारदात सीसीटीवी कैद हुई थी। बच्ची के परिजन सीसीटीवी फुटेज लेकर शिवपुरी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ को मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और वीडियो से आरोपी की फुटेज निकाल कर उसकी पहचान की।
पुलिस जांच की भनक लगते ही हुआ फरार
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शिवपुरी शहर के आरके पुरम कॉलोनी में रहता है। उसका नाम राजा उर्फ दिलशाद है। पुलिस जांच की भनक लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह बांकड़े मंदिर के पास जंगल में छिपा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वह भागने के प्रयास में एक पुलिया से कूद गया, जिससे उसके हाथ पैर में फैक्चर आ गया।