CG BREAKING : 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कंपनी पर IT छापा
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/jaee.jpg)
Raipur : छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर सुबह से पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है.