Ranveer Allahabadia and Samay Raina,रायपुर। मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर किए गए एक भद्दे मजाक के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि अब Ranveer Allahabadia समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अब रायपुर में आगामी 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के कॉमेडी शो का विरोध शुरू हो गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि इस शो को किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा। गांधी ने आरोप लगाया कि हाल ही में मुंबई में हुए इनके शो में माता-पिता पर खुलेआम भद्दे और अश्लील कंटेंट प्रस्तुत किए गए, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय हैं। इसे देखते हुए रायपुर के नागरिकों ने तय किया है कि वीआईपी रोड स्थित होटल में होने वाले इस कॉमेडी शो का विरोध किया जाएगा। आयोजकों को भी समझाया गया है कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित न करें। इदरीस गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह संज्ञान लेते हुए देशभर में इस तरह के कॉमेडी शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाए।
शिकायत हुई दर्ज
दरअसल, शो में अपनी हालिया मौजूदगी के दौरान Ranveer Allahabadia ने एक प्रतियोगी से उसके मां-बाप की निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछ लिया था। जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उनके खिलाफ़ विरोध की लहर पैदा हो गई। अतीत में अपने पॉडकास्ट पर कई भारतीय राजनेताओं की मेजबानी कर चुके रणवीर के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है। इस मामले में अब Ranveer Allahabadia, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर रणवीर अल्लाहबादिया
रणवीर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के हालिया एपिसोड में समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा उर्फ ‘द रिबेल किड’ और अन्य के साथ जज के रूप में दिखाई दिए। एपिसोड के दौरान उन्होंने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछा, जिसकी इंटरनेट पर खूब आलोचना हुई। यह सवाल इतना भद्दा था कि हम यहां लिख नहीं सकते। बस इतना बता सकते हैं कि इसमें कंटेस्टेंट के माता-पिता के निजी पलों में दखल देने की बात शामिल थी।
समय रैना भी रह गए थे हैरान
इस सवाल ने रैना को भी चौंका दिया, जो अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। Samay Raina ने पूछा, “क्या बकवास है? क्या हो गया है रणवीर भाई को?”