बिलासपुर शराब कांड : इलाज के दौरान एक और मौत, नौ तक पंहुचा आंकड़ा

बिलासपुर। लोफंदी में महुआ शराब पीने से पीड़ित एक और मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं 4 लोगों का सिम्स में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से पीड़ित एक मरीज को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। दूसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ अमला लोफंदी में लगे कैंप में डटा रहा। कलेक्टर व एसपी ने मृतकों व बीमारों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को शराब पीने से तबियत खराब होने पर ग्रामीणों को तत्काल सिम्स में भर्ती कराने का आदेश दिया है।  शनिवार तक महुआ शराब पीने के बाद तबियत खराब होने से कोनी क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में 8 लोगों की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ विभाग मौके पर पहुंच गए थे।

जांच के दौरान दोपहर में महुआ शराब पीने वाले लोफंदी निवासी पवन कश्यप पिता शिवराम कश्यप की तबियत खराब हो गई। उसे इलाज के लिए गांव के अस्थाई अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स में भर्ती कराया गया था। कोनी टीआई नवीन देवागंन ने बताया, 9 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं सिम्स में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर राजकुमार पटेल पिता चैतराम पटेल 50 साल को रायपुर रिफर कर दिया गया है। महुआ शराब पीने वाले दो नए मरीज देवी प्रसाद पटेल पिता रामफल पटेल, लक्ष्मी नारायण पिता घासीराम 26 साल को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व से दो लोगों का सिम्स में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि चार दिन के भीतर महुआ शराब पीने से लोफंदी निवासी रामू सुनहले, शत्रुहन देवांगन, बलदेव पटेल, कोमल प्रसाद लहरे, कन्हैया पटेल, कुन्नू देवांगन, देव कुमार पटेल, बुधराम पटेल की मृत्यु हो गई थी।

9 कोचिए गिरफ्तार 

कोनी क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में महुआ शराब पीने से पीड़ित 9 लोगों की मौत व 5 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कोनी पुलिस नींद से जागी है। टीआई नवीन देवांगन ने बताया, 9 फरवरी को घुटकू में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले परमेश्वर लोनिया, राजेन्द्र लोनिया, दुखीराम लोनिया, घनदेव लोनिया, केदार लोनिया व जलसो निवासी अजय वर्मा, राहुल वर्मा को पकड़कर उनके पास से 150 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं लोफंदी में अवैध महुआ शराब बेचने वाले की मृत्यु हो गई है, इससे वहां एक भी कोचिया नहीं पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी कोचियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों ने कहा- मृतकों ने पी थी महुआ शराब 

9 फरवरी को कोतवाली सीएसपी अक्षय सभाद्रा के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम जांच के लिए ग्राम लोफंदी पहुंची। जांच में 4 फरवरी को गांव के 17 लोगों द्वारा महुआ शराब पीना पाया गया है। शराब पीने वाले दो लोगों का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने मृतक कोचिया कोमल लहरे से शराब खरीदकर पीना बताया है। वहीं मृतकों के 13 परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। खबर है कि परिजनों ने बताया है कि घटना के दिन महुआ शराब पीने के बाद दूसरे दिन से उनकी तबीयत खराब होने लगी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button