… तो क्या Arvind Kejriwal की जिंदगी अब ‘तिहाड़ जेल’ में कटेगी!

Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल के आने वाले दिन कांटों भरे हो सकते हैं। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी ने इसकी रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। केजरीवाल के शासनकाल में दिल्ली में हुए सभी भ्रष्टाचारों के आरोपों की भाजपा जांच कराएगी। पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने सरकार के गठन से पहले ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन होगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति रखती है। घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा है, और हमने भी कहा है, कैबिनेट की पहली बैठक में कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन करेंगे। इससे ये साफ होता है कि भाजपा केजरीवाल को सत्ता से बेदखल करने के बाद भी बख्शने के मूड में नहीं है। लिहाजा आने वाले दिनों में केजरीवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। हो सकता है कि केजरीवाल दोबारा तिहाड़ जेल में देखने को मिले।
पीएम मोदी ने भी कैग रिपोर्ट को विधानसभा सत्र में पेश करने की बात कही थी
पीएम मोदी ने भी बीजेपी की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट, जिसमें कथित तौर पर AAP सरकार की कथित वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया है, उसे पहले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा और भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच नई सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सहयोगियों को ‘सबसे भ्रष्ट’ बताते हुए कहा कि जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना होगा। ये भी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म कर दिया है।
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया जेल भेजने का दावा किया था
वहीं बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी केजरीवाल की बाकी जिंदगी जेल में बिताने का दावा किया था। दिल्ली चुनाव परिणाम पर मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को पीएम मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं। केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं। इसी के साथ ही यह तय हो गया है कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे। बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आगे कहा कि वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे। पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा।
शराब घोटाले में जमानत पर बाहर हैं केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल जा चुके हैं। केजरीवाल के साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी है। मनीष भी जमानत पर इन दिनों जेल से बाहर हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (SATYENDAR JAIN) भी घोटाले में आरोपी हैं। तीनों आप नेता चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है। प्रवेश ने केजरीवाल को 4089 वोटों से मात दी। जबकि जंगपुरा विधानसभा सीट पर आप नेता मनीष सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह ने करीबी मुकाबले में 675 वोट से हाराया। वहीं दिल्ली शराब घोटाले के एक और आरोपी सत्येंद्र जैन को बीजेपी प्रत्याशी करनाल सिंह ने शकूर बस्ती सीट पर 20,998 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
दिल्ली सचिवालय सील
इस बीच, दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने सचिवालय सील करने के आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि बिना परमिशन के कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय के परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए।
मुख्यनमंत्री की बीजेपी ने तलाश शुरू की
बता दें कि बीजेपी ने बिना सीएम फेस का आगे किए दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था। कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होने के बाद भी भाजपा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 27 साल का सूखा खत्म करते हुए एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर आसिन हुई है। जीत के साथ ही पार्टी मुख्यमंत्री की तलाश में जुट गई है। सीएम के रूप में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का चल रहा है। वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से मात दी है।
14 फरवरी को हो सकता है नई सरकार का शपथग्रहण
सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि बीजेपी 14 फरवरी के बाद शपथग्रहण समारोह का आयोजन कर सकती है। दरअसल, ऐसा इसीलिए किया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर जा रहे हैं। पीएम फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे। इसी के बाद वो 14 फरवरी को भारत वापस लौटेंगे, इसी के चलते सूत्रों के मुताबिक 14 फरवरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।