MP News : 15 रुपये के विवाद में नाई ने युवक पर कैंची से किया हमला, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज की ऍफ़आईआर

दमोह : जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण कुटी के पास शुक्रवार रात एक नाई ने 15 रुपए के विवाद में युवक पर कैंची से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया और परिजनों ने देहात थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घायल जयदीप पिता राजेश पटेल 22 निवासी लक्ष्मणकुटी ने बताया वह शुक्रवार रात खाना खाने के बाद बाहर दुकान पर गुटका लेने गया था। इस दौरान सैलून की दुकान चलाने वाले रत्नेश सेन ने 15 रुपए बकाया होने पर विवाद शुरू कर दिया। जयदीप ने कहा वह पैसे दे देगा, इस दौरान आरोपी रत्नेश ने बाल काटने वाली कैंची उसकी पीठ में घोप दी और भाग गया। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने उसे लेकर देहात थाने पहुंचे, उसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जानकारी लगने पर देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए।
किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म
दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अस्सू पटेल पीड़िता को पहले से जानता था। उसने बातों में उलझाकर गुरुवार रात किशोरी को बुलाया और अपने दोस्त गौरव पटेल के साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान सुनसान जगह ले जाकर अस्सू पटेल ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी गई कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हारे मां-बाप को जान से मार देंगे। किशोरी भयभीत हालत में घर पहुंची, उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने वारदात की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे पुलिस के पास ले गए और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।