भोपाल में हुआ आईपीएस मीट का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव ने थानों को लेकर किया बड़ा ऐलान

भोपाल : सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को आईपीएस मीट का शुभारंभ किया. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दो दिनों तक आईपीएस मीट का आोयजन किया जाएगा. शुभारंभ के दौरान सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए बधाई दी. साथ ही इस मौके पर थानों को पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया.

भोपाल में आईपीएस मीट का शुभारंभ

भोपाल में आज आईपीएस मीट का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘हमारे पुलिस अधिकारी और तमाम पुलिसकर्मी 24 घंटे जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं. आईपीएस मीट अधिकारियों के बीच आपसी संबंधों को और ज्यादा मजबूत करता है. सीनियर और जूनियर के बीच काम के अनुभव भी साझा करने का मौका मिलता है.’

सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा- ‘पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के काम का आंकलन होगा. प्रदेश में बेहतर काम करने वाले थाने पुरुस्कृत होंगे. सरकार प्रदेश, जिला, संभाग स्तर पर पुलिस के काम की समीक्षा करेगी.’

दो दिन होगा आईपीएस मीट का आयोजन

भोपाल में आईपीएस मीट का आयोजन दो दिनों तक होगा. पहले दिन एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन होगा. रतलाम एसपी अमित कुमार और रेल एसपी राहुल लोढा प्रजेंटेशन देंगे. इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल कैसे किया जाए इसको लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस सर्विस मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी आईपीएस अफसर परिवार जनों के साथ शामिल होंगे. मीट के दूसरे दिन इंडिविजुअल कल्चरल इवेंट्स का आयोजन होगा. इसके अलावा फैमिलि फैशन शो, डिनर और डीजे नाइट होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button