रात 12 बजे महिला से मिलने पहुंचा था युवक, उसके पति ने साथियों के साथ मिलकर मार दिया

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की पति ने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपितों ने युवक को पहले घर फिर खाली मैदान में डेढ़ घंटे तक लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद क्षेत्र के अक्षत गार्डन के पास छोड़कर चले गए।
पुलिस के मुताबिक नीलेश पुत्र भागीरथ अटोदे (25) निवासी खजूरी बाजार की हत्या हुई है। उसकी मुख्य आरोपित पवन की पत्नी आरती उर्फ हीना से बातचीत होती थी। वह बुधवार रात आरती से मिलने उसके घर गया था। इस दौरान आरती से विवाद हुआ था।
महिला ने पति को बुला लिया
इस पर महिला ने अपने पति को बुला लिया। पवन साथियों के साथ घर पहुंचा और नीलेश के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे उठाकर कुंदन नगर स्थित खाली मैदान में ले गया, जहां लाठी-डंडों से मारपीट की।
आरोपितों ने इतना पीटा कि शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान नजर आ रहे हैं। राहगीरों ने जब नीलेश को सड़क किनारे लहूलुहान हालत में देखा तो स्वजन को सूचना दी। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
घटना में दो नाबालिग भी शामिल
मामले में पुलिस ने पवन पुत्र रमेश निवासी कुंदन नगर, यश पुत्र विकास चावरे और हिमांशु पुत्र संतोष को हिरासत में लिया है। घटना में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपित यश नगर निगम का कचरा वाहन चालक है और हिमांशु नगर निगम हेल्पर है।
स्वजन ने बताया कि नीलेश अपनी महिला मित्र से मिलने गया था, दोनों लंबे समय से संपर्क में थे। जानकारी अनुसार आरती और पवन का विवाद चल रहा था, इसके कारण वह अलग रहते थे।
रात 12 बजे मिलने पहुंचा था नीलेश
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नीलेश आरोपित पवन की पत्नी से मिलने रात करीब 12 बजे पहुंचा था। पवन कैटरिंग का काम कर अपने दो नाबालिग साथियों के साथ घर पहुंचा था। यहां उसके साथ मारपीट कर साथियों की मदद से अक्षत गार्डन के पास सर्विस रोड के पास खाली मैदान में लेकर पहुंचा।