CG News: शो-रूम से 7 लाख रुपये उड़ाकर पांच चोर पहुंच गए कुंभ, गंगा में कई दिन तक खूब लगाई डुबकी

राजनांदगांव।CG News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में रोज कुंभ के दौरान गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर पुण्य का भागीदार बनना चाह रहे हैं। लेकिन पुण्य हासिल करने के लिए ‘पाप’ करने का अनूठा उदाहरण देखने को मिला है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में।

दरअसल पिछले दिनों यहां गगन मोटर्स में हुई 7 लाख की सेंधमारी के बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, चोर चोरी करने के बाद कुंभ स्नान करने के लिए सीधे प्रयागराज चले गए हैं। यह हैरान करने वाकया है। डोंगरगढ़ पुलिस और राजनांदगांव साइबर सेल की टीम ने 11 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद इन पुण्य पाने के लिए पाप करने वाले चोरों  को ढूंढ़ निकाला है।

सेंध मारकर 7 लाख कर दिए पार

CG News:  उल्लेखनीय है कि, 25 जनवरी की रात खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स नामक शो-रूम में सेंधमारी हुई। शो रूम के पीछे की दीवार में छेद कर चोरों ने दरवाजे की सिटकनी खोली और अंदर रखे 7 लाख रुपये पार कर दिए। शो रूम मालिक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

शोरूम कर्मी ने ही की थी प्लानिंग

जांच के दौरान पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पाया कि, वारदात के बाद संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखे। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों ने चोरों की असली तस्वीरें कैद कर ली थीं। जब फुटेज को गौर से देखा गया, तो पता चला कि मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि शो-रूम में काम करने वाला ही एक युवक था। उसने अपने साथी आकाश उर्फ लल्ला और शाहिद खान को अंदर की जानकारी दी और फिर दो नाबालिगों को भी अपने प्लान में शामिल कर लिया।

पांचों ने आपस में बांट ली चोरी की रकम

CG News: चोरी करने के बाद पांचों आरोपियों में रकम बांट ली गई और ट्रेन पकड़कर सभी सीधे प्रयागराज कुंभ मेले चले गए। साधु-संतों के बीच, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में, ये चोर अपनी पहचान छुपाकर पुण्य कमाने का ढोंग कर करने लगे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने वहां कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए और वहां से नागपुर लौट आए।

नागपुर में पकड़े गए सभी चोर

चोरी की वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस ने कुंभ यात्रा के बाद नागपुर लौटे आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की पूरी कहानी बयां कर दी। चोरों के पास 4.73 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए, जबकि बाकी पैसे चोर उड़ा चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button