Cyber fraud: CBI अफसर बनकर किया वीडियो कॉल, फिर कुछ ही मिनटों में सरकारी वकील ने गंवाए 41 लाख रुपये

दुर्ग। Cyber fraud: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके जद में पढ़े-लिखे लोग भी आ रहे हैं. एक ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है. यहां एक सरकारी वकील को ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर ऐसा जाल में फंसाया कि कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 41 लाख रुपये उड़ गए. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Cyber fraud: जानकारी के अनुसार, दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली AGP फरिहा अमीन को नई दिल्ली से वीडियो कॉल आया, जिसमें दो लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. कॉल पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक और दूसरे ने सुनील गौतम बताया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जांच में 180 म्यूल बैंक खातों का पता चला है.
Cyber fraud: संदीप ने इन खातेदारों को जमा पैसों पर 10 प्रतिशत कमीशन आफर किया था. फिर दोनों ने वकील से कहा कि इनमें से एक खाता उनके नाम पर भी है. यह एचडीएफसी बैंक दिल्ली में खुला है. आपको तुरंत सीबीआई ऑफिस दिल्ली में उपस्थित होना पड़ेगा. जब पीड़िता परेशान हो गई, तब आरोपियों ने झांसे में लेते हुए उसे किस्तों में रकम लेना शुरू किया. फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने पीड़िता को इस तरह डराया कि उसने अपने खाते से 41 लाख रुपये ठगों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठगों ने वीडियो काल डिस्कनेक्ट कर दिया. थोड़ी देर के बाद वकील को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है. तब उसने कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.