Accident: सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी की मौत : अनियंत्रित होकर बाइक से गिरते ही मौत बनकर पहुंचा ट्रक

गरियाबंद।Accident:  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक तेज रफतार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचला दिया। इस हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, कोड़की पारा पंचायत कुसुमा चंद्राकर सरपंच पद की प्रत्याशी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओडिशा जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक को विपरीत दिशा से आता देख देवानंद चंद्राकर घबरा गए  और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर को कुचलते हुए ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

दो मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ी, चार घायल, दो की हालत गंभीर

Accident: वहीं 5 जनवरी को नगरी  में दो मोटरसाइकिलें आपस में भीड़ गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं और दो की हालत गंभीर हैं। बोराई मुख्यमार्ग में ग्राम पाईकभाठा के समीप यह दुर्घटना घटी है।

बताया जा रहा है कि, एक बजाज पल्सर बाईक में तीन युवक और एक टीवीएस एक्सेल में एक अधेड़ सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे। उसी दरमियान यह हादसा हुआ है। पल्सर सवार युवक ग्राम पावद्वार के बताए जा रहे हैं। वहीं टीवीएस एक्सेल चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हमारे नगरी रिपोर्टर द्वारा घटना के कुछ समय पश्चात् ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद करने के लिए संजीवनी 108 डायल किया गया। कॉल सेंटर के ऑपरेटर द्वारा यह जानकारी दी गई कि, इस क्षेत्र में केवल दो एंबुलेंस है और दोनो केस में व्यस्त है। इसलिए मदद नहीं मिल सकती है।

टीआई ने अपने वाहन से भिजवाया अस्पताल 

Accident: इसके बाद नजदीकी पुलिस थाना सिहावा के प्रभारी उमाकांत तिवारी को कॉल कर घटना की जानकारी देकर आवश्यक सहयोग मांगा गया। जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अपने वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button