MP News : भिंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन, इस शादी में भारतीय रंग में रंगे विदेशी जमकर नाचे

 ग्वालियर : ग्वालियर चंबल अंचल में इस समय एक  शादी समारोह की खूब चर्चा हो रही है। इसका कारण है कि अंचल के रहने वाले एक युवक ने जर्मनी की युवकी से विवाह किया गया। ग्वालियर में इनका पाणिग्रहण संस्कार हुआ। विदेशी दुल्हन लाने पर लोग इसे लेकर खूब बातें कर रहे हैं।

दरअसल, ग्वालियर में एक भारतीय युवक राहुल बोहरे ने जर्मनी की एमिली बोटना से शादी की। इस शादी समारोह में भारत और जर्मनी की संस्कृतियों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए एमिली के रिश्तेदारों ने भी भारतीय कपड़े पहने और जमकर इंजॉय किया

अनुवादकों ने समझाया मंत्रों का महत्व  
विवाह समारोह में दूल्हा बने राहुल बोहरे ने जर्मनी की एमिली बोटना के साथ हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लिए। विवाह की सभी रस्में भी हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं। वरमाला के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनियों के बीच राहुल और एमिली ने अग्नि के सात फेरे लिए। इस दौरान अनुवादकों ने हर फेरे में पढ़े जाने वाले वैदिक मंत्रों का महत्व भी दूल्हा-दुल्हन को समझाया।

दोस्ती, प्यार और फिर शादी
जानकारी के अनुसार मूल रूप से भिंड के रहने वाले इंजीनियर राहुल बोहरे पिछले आठ साल से जर्मनी में काम कर रहे हैं। राहुल जिस कंपनी काम करते हैं, वहां एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाली एमिली की सादगी उन्हें पसंद आ गई। जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एमिली ने बताया कि राहुल की ओर से प्यार और फिर विवाह का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर उन्होंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि वे पहले दिन से ही राहुल को अपना जीवनसाथी मान चुकी थी। दोनों की माता-पिता की सहमति के बाद उन्होंने शादी की है।

दोनों परिवारों की रही सहमति
इस विवाह की सबसे खास बात यह है कि पारंपरिक ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद राहुल को पूरा भरोसा था कि उसके माता-पिता उसकी भावनाओं को जरूर समझेंगे। राहुल ने अपने पिता को अपनी भावनाओं के बारे में बताया। इस पर पिता ने सहमति जताते हुए कहा कि हमारी खुशी हमारे बच्चों की खुशी में ही है। एमिली के परिवार को पहले से ही कोई आपत्ति नहीं थी। ऐसे में बोहरे परिवार के हां कहते ही जर्मनी और ग्वालियर दोनों जगह शादी की तैयारियां शुरू हो गई।

एक रिसॉर्ट में हुआ विवाह का भव्य समारोह 
बुधवार रात शहर के नजदीक एक रिसॉर्ट में भव्य समारोह में राहुल और एमिली की शादी की रस्में निभाई गई। बोहरे परिवार के करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के साथ-साथ जर्मनी से एमिली के तीन दर्जन रिश्तेदार भी शादी समारोह में शामिल हुए, जो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे हुए थे। अब इस शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button