Chhattisgarh High Court में 11 फरवरी को रहेगा अवकाश, इस दिन को घोषित किया कार्य दिवस
![Chhattisgarh High Court](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/highcourt-1.jpg)
Chhattisgarh High Court, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने वर्ष 2025 के कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए 11 फरवरी, 2025 को नगर निगम के महापौर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्य चुनाव के कारण उच्च न्यायालय और रजिस्ट्री के लिए अवकाश घोषित किया है। इसके बदले में 22 मार्च 2025 को उच्च न्यायालय के लिए कार्य दिवस घोषित किया गया है। यह विषेश सूचना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रजिस्ट्रार जनरल के. विनोद कुजूर ने जारी की है।