Naxal News : बलरामपुर जिले में एक बार फिर से नक्सलियों की दस्तक, चौक पर लगाए धमकी भरे पोस्टर

Naxal News, बलरामपुर। बस्तर में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों में खलबली मची हुई है और वे अन्य जगहों पर अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं. जनवरी माह में रायपुर रेंज के गरियाबंद में नक्सली ठिकाना ढूंढने पहुंचे लेकिन जवानों ने एक करोड़ के इनामी समेत 19 नक्सलियों को मारा गया था. वहीं अब बलरामपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सामरी पाठ थाना क्षेत्र स्थित अटल चौक पर नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं, जिनमें पुलिस और वन विभाग को चेतावनी दी गई है.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के पुनदाग अटल चौक पर नक्सलियों ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें पुलिस और वन विभाग को चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि पेड़ों की कटाई और सड़क निर्माण की गतिविधियों को तत्काल रोक दिया जाए. नक्सली संगठन के इस पोस्टर से इलाके में भय का माहौल है.

नक्सलियों के पोस्टर लगाए जाने के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोग और किसान नक्सलियों के इन धमकियों से भयभीत हैं. प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने की बात की है.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची और पोस्टर किसने लगाया है उसकी बारीकी से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button