सीएम मोहन यादव ने दी नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं, गौरीघाट पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पूजा-अर्चना

जबलपुर : मध्य प्रदेश में आज सुबह से नर्मदा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए पहुंच रहे हैं. नर्मदा जयंती के मौके पर मां रेवा के तट पर पूजा-पाठ कर रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इस मौके पर नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर एमपी  कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जबलुपर स्थित ग्वारिघाट पहुंचे और मां रेवा की पूजा की.

सीएम मोहन यादव ने दी नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

नर्मदा जयंती के मौके पर सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर लिखा-‘ त्‍वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे… जीवनदायिनी, पुण्य सलिला, मध्य प्रदेश की जीवन रेखा, मां नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्य प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है. मां का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है.’

मंत्री प्रहलाद पटेल ने नर्मदा तट पर की पूजा-अर्चना

नर्मदा जयंती के मौके पर एमपी  के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर जिले के ग्वारिघाट पहुंचे. मां नर्मदा के तट पर उन्होंने मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया. इस दौरान उन्होंने कहा- टनर्मदा नदी को शुद्ध और स्वच्छ रखना ही मां नर्मदा की सच्ची भक्ति है. नर्मदा नदी के किनारे पौधारोपण करना ही सच्ची सेवा है. नर्मदा जयंती के मौके पर सभी को पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए. मैं सौभाग्यशाली हूं कि नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट आने का मौका मिला है.’

मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती की धूम

मध्य प्रदेश मे आज धूमधाम से नर्मदा जंयती का पर्व मनाया जा रहा है. जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, महेश्वर, अमरकंटक, बड़वाह समेत आदि जिलों और शहरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा घाट पहुंच रहे हैं. अलग-अलग तरह के मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है.

क्यों मनाई जाती है नर्मदा जयंती?

पौराणिक कथाओं के अनुसार माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर मां नर्मदा धरती पर अवतरित हुई थीं. इस वजह से इस तिथि पर नर्मदा जयंती मनाई जाती है. इस दिन मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और दान-पुण्य का बहुत महत्व है. मान्यता है कि सच्चे मन से नर्मदा नदी से की पूजा करने से जीवन के सभी तरह के दुख और संकट से छुटकारा मिलता है. साथ ही सुख-शांति मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button