MP News : ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा की बेनामी संपत्ति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 30 से ज्यादा लोगों को भेजा गया नोटिस
भोपाल : पूर्व आरटीओ आरक्षक और ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा गोल्ड-कैश केस में लोकायुक्त की टीम लगातार एक के बाद एक खुलासे करते हुए एक्शन ले रही है. हाल ही में इस जांच के दौरान सौरभ शर्मा, उसके साथी चेतन सिंह और शरद जायसवाल से पूछताछ के दौरान 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ था. इसके बाद अब लोकायुक्त ने 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है, जिनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी.
30 से ज्यादा लोगों को भेजा नोटिस
गोल्ड-कैश कांड के आरोपी पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके साथी चेतन सिंह और शरद जायसवाल लोकायुक्त की गिरफ्त में हैं. तीनों से पूछताछ के दौरान 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है. अब इन संपत्तियों की जांच के लिए लोकायुक्त पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है. इन सभी लोगों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.
प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का खुलासा
लोकायुक्त की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान सौरभ शर्मा की 50 से ज्यादा संपत्तियों का खुलासा हुआ है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सौरभ शर्मा ने अपने करीबियों के नाम पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कई संपत्तियां रजिस्टर्ड करवा रखी थीं.
4 फरवरी को खत्म हो रही सौरभ की रिमांड
सौरभ शर्मा लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर है. लोकायुक्त पुलिस ने इस दौरान सौरभ से संपत्तियों के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने इनमें अपना नाम होने से इनकार किया. इस बीच जांच में सहयोग न करने पर 30 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 4 फरवरी को सौरभ की रिमांड खत्म होने के बाद लोकायुक्त एक बार फिर से उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकता है. बता दें कि इस केस में लगातार कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच के दौरान और भी कई राज खुलने की उम्मीद है.