रायपुर: टोनही कहकर प्रताड़ित, नवविवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ किया FIR

Dowry Torture Allegations, रायपुर : राजधानी रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने अपने पति, ससुराल वालों और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार टोनही कहकर प्रताड़ित किया गया और दहेज की मांग की जाती रही.

पीड़िता ने महिला थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हिमालय उर्फ नीरज भोई से 28 नवंबर 2022 को पारिवारिक और कोर्ट मैरिज के तहत हुई थी. विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

20 लाख की मांग और घरेलू हिंसा का लगा आरोप

पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वाले ब्याज के धंधे के लिए 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब उन्होंने इस मांग को पूरा करने से इनकार किया तो उन्हें दुधमुंही बच्ची सहित घर से निकाल दिया गया. महिला ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान भी उन्हें भोजन तक नहीं दिया जाता था और उनकी बच्ची के जन्म के बाद भी कोई सहयोग नहीं किया गया.

आरोप: टोनही कहकर किया जाता था प्रताड़ित

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उनके सास-ससुर और ननद उन्हें ‘टोनही’ कहकर प्रताड़ित करते थे और आरोप लगाते थे कि उनके आने के बाद परिवार की किस्मत खराब हो गई है. उनके पति पहले विरोध करते थे, लेकिन बाद में वे भी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न में शामिल हो गए.

मारपीट और जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च 2024 को उनके पति और ससुर ने उन्हें घर के मुख्य द्वार पर बुलाकर 20 लाख रुपये लाने के लिए कहा. जब उन्होंने मना कर दिया तो उनकी सास ने उनका बाल पकड़कर खींचा, गला दबाने की कोशिश की और पति व ससुर ने भी इसमें उनका साथ दिया. किसी तरह उन्होंने अपने भाई को फोन कर पुलिस बुलवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया और महिला को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.

कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने अपने पति हिमालय उर्फ नीरज भोई, ससुर सत्यनारायण भोई, सास सरस्वती भोई और ननद देवीशा भोई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो जेल से लौटने के बाद जान से मार देंगे. महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button