भिलाई : अमलेश्वर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के चार बदमाशों व तीन खरीदारों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित किसी भी व्यक्ति से पता पूछने के बहाने से उसे रोकते थे और मौका पाते ही उसका मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। गिरोह में एक अपचारी बालक भी शामिल है।
एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रानीतराई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुए मोबाइल लूट की घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था। जिसमें बाइक सवार तीन आरोपित इस घटना को अंजाम देकर भागते दिखे थे।
वाहन के पंजीयन नंबर और हुलिये के आधार पर एक आरोपित की पहचान बजरंग पारा अमलेश्वर निवासी सागर निर्मलकर (20) के रूप में की गई।
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दुर्गा नगर अमलेश्वर निवासी आशीष देवांगन (20), शंकर सेठी (19) और एक अपचारी के साथ मोबाइल लूटने, एक महिला से चेन स्नेचिंग व बाली लूटने और हाउसिंग बोर्ड अमलेश्वर के एक सूने मकान में चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपित सागर निर्मलकर इस गिरोह का मुखिया है। लूट के मोबाइल को बेचने से मिलने वाले रुपयों में से वो एक एक हजार रुपये अपने साथियों को देता था और बाकि के रुपये खुद रख लेता था। आरोपितों ने छह महीने में 35 लोगों से मोबाइल लूटा था।
मोबाइल लूटने वाले चार आरोपितों के साथ ही पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम झीट निवासी आशीष देवांगन (30), ग्राम कट्टी अभनपुर जिला रायपुर निवासी खिलेश निषाद (20) और दुर्गा नगर अमलेश्वर निवासी हर्ष शिंदे (19) शामिल है। इनमें आरोपित आशीष देवांगन अमलेश्वर में मोबाइल की दुकान चलाता है।
वो इन आरोपितों से लूटे गए मोबाइल को खरीदता था और बेच देता था। वहीं बाकि के दो आरोपित खिलेश निषाद और हर्ष शिंदे ने सीधे इन आरोपितों से मोबाइल खरीदा था। आरोपितों की निशानदेही पर विभिन्ना कंपनियों के 35 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
यहाँ दिए वारदात को अंजाम
आरोपितों ने जिले के देहात क्षेत्र पाटन, रानीतराई, उतई के अलावा सीमा के जिले रायपुर के अभनपुर, बलौदाबाजार के सिमगा, गरियाबंद के राजिम और धमतरी के भखारा में भी वारदातेें की है।मोबाइल लूटने के लिए अलावा आरोपितों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग और हाउसिंग बोर्ड अमलेश्वर के एक सूने मकान में भी चोरी की थी। आरोपितों के पास से 35 मोबाइल, एक सोने की चेन, कान की बाली और घरेलू सामान जब्त किया गया है। जब्त सामान की कुल कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये आकी गई है।