हर गांव में सीएससी सेंटर खुलेंगे, पेंशन और छोटी राशि की लेन-देन होगी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा, जनता के सहयोग से भाजपा की सरकार बनी है। विष्णुदेव जी ने कैबिनेट की पहली बैठक में पहला प्रस्ताव 18 लाख आवास की स्वीकृति प्रदान की। मोदी जी ने 32 लाख 50 हजार ग्रामीण आवास आवंटित किए, उसमें 8 लाख 46 हजार 931 आवास छत्तीसगढ़ को दिए। 200 से अधिक महतारी सदन निर्माणाधीन है और एक-एक सदन 29-29 लाख रुपये का है।

5 साल से ग्राम पंचायत सचिवों की लंबित राशि 48 करोड़ रुपए जारी कर दी गई है। 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी 10,000 रुपए के मान से राशि जारी कर दी गई है। हर गांव में सीएससी सेंटर अथवा महिला सखी के माध्यम से माताओं और बहनों की पेंशन की राशि या छोटी राशि की लेन-देन पंचायत में ही हो जाए, इसकी व्यवस्था हम प्रारंभ करेंगे।

पीएम जनमन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है। यह विशेषकर पिछड़ी जनजाति के लिए हैं। पिछड़ी जनजाति के क्षेत्रों तक बुनियादी सुविधाएं नहीं थी। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पिछड़ी जनजाति के बसाहटों तक सड़कें बनी। छत्तीसगढ़ में 32 000 नया आवास इनको दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds