CG जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक को किया निलंबित : काम में बाधा डालने और उच्च अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर की गई कार्रवाई
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा की प्रधान पाठक जेसमीन राजसिंह निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहीं थीं। इसके अलावा उनपर उच्च अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है। मामले में कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी बलौदाबाजार- भाटापारा दीपक सोनी ने प्रधान पाठक जेसमीन राजसिंह को निलंबित कर दिया है।