National Academy controversy। नेशनल अकादमी के विवाद ने एक नया मोड़ लिया है, स्कूल की शिक्षिका ने संचालिका सीमा चंद्रवंशी पर ओपन स्कूल परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूलने और बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया. यह मामला पहले छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए वसूली के आरोपों और वायरल हुए एक वीडियो से चर्चा में आया था. अब मामले में स्कूल की शिक्षिका ने नेशनल अकादमी की संचालिका पर ओपन स्कूल की परीक्षा में पास कराने के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.
स्कूल की शिक्षिका ने National Academy की संचालिका सीमा चंद्रवंशी पर ओपन स्कूल की परीक्षा में पास कराने के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.
कुदुदंड स्थित की संचालिका सीमा चन्द्रवंशी पर ओपन स्कूल की परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूली के आरोप स्टूडेंट्स ने लगाए थे, बीते दिनों इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत भी सिविल लाइन थाने में की थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. नेशनल एकेडमी की संचालिका ने जिस शिक्षिका के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है, उन्होंने थाने पहुंचकर नेशनल एकेडमी की संचालिका सीमा चंद्रवंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
राजेन्द्र नगर स्कूल की शिक्षिका रत्ना मिश्रा ने कहा कि सीमा चंद्रवंशी मेरे नाम से ये कहकर पैसे वसूल रही है कि उसे ये पैसे मुझे देने है. जो सरासर निराधार है.