CG NEWS: छात्राओं की बेहोशी से ग्रामीण आक्रोशित : संयंत्र का किया घेराव, कलेक्टर-एसपी पहुंचे हास्पिटल

सुहेला। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सुहेला के सरकारी स्कूल में छात्राएं अचानक बेहोश हो रही हैं। छात्राओं को चक्कर आना और उल्टी होने जैसा लग रहा है। यह मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है। वहीं एसपी और कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चियों का हाल- चाल जाना। इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं।

एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से बच्चों को 30 से 35 सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। शेष सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी गेंदले के द्वारा मना करने पर विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई है।

संयंत्र के सामने ग्रामीण कर रहे नारेबाजी 

छात्राओं के बीमार होने के बाद ग्राम खपरा डीह के ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और संयंत्र के गेट के सामने सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। ग्रामीण संयंत्र को बंद करने के लिए गेट पर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश देने में लगी हुई है।

कलेक्टर ने की पीड़ित बच्चियों से मुलाकात 

इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. कलेक्टर ने गैस लीकेज की संभावना जताते हुए कहा कि, रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम एवं हाइजीन लैब की टीम यहां आने के लिए रवाना हो चुकी है। जो कि, कारणों की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button